Ad Image

युवाओं में समाज व राष्ट्र हित की भावना पैदा करना ही शिविर का उद्देश्य –प्रो. डी एस कैंतुरा

युवाओं में समाज व राष्ट्र हित की भावना पैदा करना ही शिविर का उद्देश्य –प्रो. डी एस कैंतुरा
Please click to share News

नई टिहरी। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल टिहरी के सात दिवशीय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शिविर का शुभारंभ करते हुए परिसर बादशाहीथौल के निदेशक डॉ डी एस . कैंतुरा ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिविर आयोजित करने का उद्देश्य छात्रों में राष्ट्र हित और समाज सेवा की भावना जाग्रत करना है ।

रानीचौरी में एन एस एस शिविर का शुभारंभ प्रो डी एस कैंतुरा के कर कमलों से हुआ । शिविर में परिसर निदेशक प्रो आर सी रमोला द्वारा छात्रों को उनके स्वावलंबी , सर्वांगीण विकास , निष्ठावान , चरित्रवान , परस्पर सहयोग एवं सामंजस्य , स्वच्छता आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।

कार्यक्रम का संचालन एवं स्वागत वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डाॅ एल . आर . डंगवाल द्वारा किया गया । डा . डंगवाल द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना की पृष्ठभूमि , मूल उद्देश्यों , एवं विभिन्न सामाजिक कार्यों की जानकारी दी गई । शिविर में राडस संस्था रानीचौरी के बडोनी द्वारा सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई । इसी क्रम में रानीचौरी के डा . भट्ट द्वारा छात्रों को नैतिकता एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी प्रदान की गई है । शिविर में डॉ यू एस नेगी , डा .प्रेमबहादुर , डा . के . सी . पेटवाल , डा. शंकरलाल , अंकित बधानी , क्षेत्रिय समाजसेवी एवं ग्राम प्रधान जगदम्बा प्रसाद ममगांई आदि ने भी विचार व्यक्त किए ।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories