योग स्वस्थ शरीर के लिए जरूरी-सीमा कृशाली
नई टिहरी। भारत स्वाभिमान पतंजलि महिला योग समिति की ओर से बौराड़ी स्टेडियम में चल रहे दो दिवसीय ग्यारह कुंडीय यज्ञ व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रविवार को समापन हो गया।
इस मौके पर पालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली ने कहा कि निरोग रहने के लिये सभी को योग करना चाहिए। उन्होंने भारत स्वाभिमान व पतंजलि योगपीठ समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम के लिए बधाई दी।
वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि योग को घर-घर तक पहुंचाने में पतंजलि का महत्वपूर्ण योगदान है। राणा ने सभी लोगों से समय-समय पर योग करने की अपील की।
समिति के जिला प्रभारी जगजीत नेगी ने बताया कि वातावरण के शुद्धिकरण हेतु ग्यारह कुंडीय यज्ञ किया गया। समय समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा।
इस मौके पर सोना नेगी, हेमलता भट्ट,सुशीला उनियाल, लक्ष्मी भट्ट,संगीता राणा, कमल सिंह महर, भगवान चंद रमोला, मनोरमा कठैत, सरोजी देवी, चंडी प्रसाद डबराल, विश्वजीत नेगी आदि मौजूद रहे।