यहां सड़क दुर्घटना में 5 की हुई मौत, पीएम ने जताया शोक
नई दिल्ली। असम के विश्वनाथ जिले में सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत की खबर आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के प्रति शोक जताया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
असम में हुए सड़क हादसे में लोगों की मौत पर गहरा शोक जताते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, “असम के विश्वनाथ जिले में एक सड़क दुर्घटना के कारण लोगों की जान जाने से मैं दुखी हूं। दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।”
उन्होने इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करते हुए अपने ट्वीट में आगे लिखा, ” मैं घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।”
आपको बता दें कि, असम में बीहू उत्सव में शामिल होने के बाद शनिवार रात को ये लोग अपने घरों को लौट रहे थे,कि विश्वनाथ जिले में सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए।
Skip to content
