Ad Image

मुख्यमंत्री ने चैत्र नवरात्रि के पहले दिन माँ पूर्णागिरी मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की सुख- समृद्धि की कामना की

मुख्यमंत्री ने चैत्र नवरात्रि के पहले दिन माँ पूर्णागिरी मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की सुख- समृद्धि की कामना की
Please click to share News

चंपावत। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चैत्र नवरात्रि के पहले दिन चंपावत जिले के टनकपुर स्थित माँ पूर्णागिरी मंदिर में दर्शन कर पूजा पाठ की और प्रदेश वासियों की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की है।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि सरकार राज्य के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। उन्होंने पूर्णागिरी मंदिर हेतु लादीगाढ़ से पूर्णागिरी मंदिर तक लिफ्ट पेयजल योजना हेतु ₹4 करोड़ स्वीकृत हो जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड को नंबर-1 बनाए जाने पर काम किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मां पूर्णागिरी धाम भारत का प्रसिद्ध धाम है, यहां देश के कोने कोने से श्रृद्धालु आते हैं। जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए यहां श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं और संचार सुविधाओं को भी सुदृढ़ किया जाएगा।

इस दौरान चंपावत विधायक श्री कैलाश गहतोड़ी, मंदिर समिति अध्यक्ष श्री किशन तिवारी, भाजपा नेता प्रकाश तिवारी मौजूद रहे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories