उत्तराखंडराजनीतिविविध न्यूज़

कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के टिहरी आगमन की तैयारियां जोरों पर

Please click to share News

खबर को सुनें

नई टिहरी। अमर शहीद श्रीदेव सुमनजी और वीर गबरसिंह जी की पुण्य थाती चंबा में कल कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा का स्वागतकिया जाएगा इसके लिए कांग्रेस जन जोरदार तैयारियों में जुटे हैं।
बता दें कि उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त अध्यक्ष श्री करन माहरा पहली बार चंबा, नई टिहरी पहुंच रहे हैं । वह कल कंडीसौड में कार्यकर्ताओ की बैठक लेने के बाद, शाम 4:30 बजे वीर गबर सिंह चौक चंबा पहुंचेंगे। सबसे पहले महान योद्धा वीर गबर सिंह जी की दिव्य प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे, तत्पश्चात अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी के गांव “जौल” जायेंगे, जहा अमर शहीद श्रीदेवसुमन जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे , और श्रीदेवसुमनजी के परिजनों ग्राम वासियों से भेटवार्ता कर रात्रि विश्राम यहीं ग्राम जौल में ही करेंगे।
वह 01मई 2022 को ग्राम जौल से चलकर
10: 30 बजे नई टिहरी पहुंचेंगे, नईं टिहरी में डाइजर शिव मूर्ति पर कांग्रेस जन उनका स्वागत करेंगे
तत्पश्चात उत्तराखंड राज्यनिर्माण आंदोलन के अमर शहीदो को शहीद स्मारक नई टिहरी में बने स्मारक पर अध्यक्षजी पुष्प अर्पित करेंगे।
जिला कांग्रेस कार्यलय नई टिहरी में जिला एवम शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा मा.अध्यक्ष जी का स्वागत किया जाएगा, यहां से होटल बसंत पैलेस”कार्यकर्ता बैठक” में पहुंचेंगे,सबसे पहले”प्रेस वार्ता”और फिर “कार्यकर्ता बैठक”लेंगे ।
उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा,पूर्व जिलाध्यक्ष,शान्ति प्रसाद भट्ट, नरेंद्रचंद रमोला,मुरारीलाल खंडवाल, लक्ष्मीप्रसादभट्ट,मुसरफ अली, दर्शनी रावत, सुमना रमोला, कुलदीप पवार, साबसिंहसजवान,देवेन्द्रनौडियाल
,शक्तिजोशी, आदि ने दी है।

जिलाअध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि “माननीय पीसीसी चीफ का यह दौरा कांग्रेस कार्यकर्ताओ में जहां ऊर्जा का संचार करेगा, वहीं भाजपा शासन में बेरोजगारी, महगाई, भ्रष्टाचार, पहाड़ों मेंधधकती दावानल, पेयजल किल्लत पर चोट करेगा”कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने जिले के सभी कांग्रेस जनों से उक्त “कार्यकर्ता बैठक में आवश्यक रुप से उपस्थित रहने की अपेक्षा की है, साथ ही फ्रंटलो के सभी मा. अध्यक्षगण, ब्लॉक अध्यक्षगण, न्याय पंचायत अध्यक्षगण उक्त बैठक में आवश्यक रुप से उपस्थित रहने को कहा गया” है।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!