टिहरी विधायक उपाध्याय ने चम्बा मसूरी फल पट्टी का दौरा कर ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई करने के दिए निर्देश

नई टिहरी। टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने आज चम्बा-मसूरी फल पट्टी का दौरा कर 13 अप्रैल को हुई भारी ओला वृष्टि के कारण नक़दी फसलों व बाग़वानी कर रहे किसानों को हुई भारी क्षति का जायजा लिया।
उपाध्याय ने कहा कि चम्बा-मसूरी फल पट्टी पूरे देश व विदेश में नक़दी फसलों व फल उत्पादन के लिये विख्यात है। पानी की कमी के बावजूद यहाँ का काश्तकार ओर्गानिक उत्पादों में अच्छा काम कर रहे हैं और इस क्षेत्र की ख्याति बढ़ा रहे हैं।
उपाध्याय ने सम्बन्धित अधिकारियों को यथाशीघ्र काश्तकारों की क्षति का आकलन कर क्षति पूर्ति प्रदान करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि क्षति पूर्ति हेतु नये मानक़ों का निर्धारण समय की आवश्यकता है।
सरकारी एजेंसी के साथ-साथ काश्तकार भी अपनी क्षतिपूर्ति का आकलन करें और दोनों आकलनों में सामंजस्य बनाकर क्षतिपूर्ति का निर्धारण किया जाना चाहिये।