घनसाली को पिछड़े वर्ग में शामिल करने की कवायद शुरू, 23 मई तक सर्वेक्षण कार्य व ग्राम पंचायतों की आम बैठक करने के निर्देश
अधिवक्ताओं के शिष्ट मण्डल को उपजिलाधिकारी ने दी जानकारी
घनसाली से लोकेंद्र जोशी की रिपोर्ट। घनसाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत निवासरत- बकरवाल, गंगवाल, भिलंगवाल एवं गंगाड़ी समुदाय को अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल किए जाने की कवायद तेज हो गई है। पीएम कार्यालय के निर्देश पर अपर सचिव समाज कल्याण उत्तराखंड ने संबंधित सर्वेक्षण कार्य एवं ग्राम पंचायतों की आम बैठक दिनांक 26-4- 2022 से 23-5- 2022 तक रोस्टर के अनुसार आयोजित करने के बाद आख्या शासन एवं सचिव अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तराखंड देहरादून को भेजने की अपेक्षा की है।
इस बात की जानकारी उपजिलाधिकारी घनसाली श्री कृष्ण नारायण गोस्वामी ने अधिवक्ताओं के शिष्टमंडल के भेंट करने पर दी।
उप जिलाधिकारी गोस्वामी ने शासन द्वारा भेजे गए पत्र का हवाला देते हुए कहा कि ,विधानसभा घनसाली के विकासखंड भिलंगना एवं जाखणीधार विकासखंड के समुदायों को पिछड़ा वर्ग में सम्मिलित किए जाने हेतु, भिलंगना विकास समिति (पंजीकृत) दिल्ली, सचिव श्री शिव सिंह राणा के द्वारा,भारत सरकार को लिखे गए पत्र पर प्रधानमंत्री कार्यालय के पत्र उत्तराखण्ड शासन देहरादून, समाज कल्याण विभाग के द्वारा जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के आदेश दिये जाने पर, खंड विकास अधिकारी भिलंगना की अध्यक्षता में स्क्रूटनी समिति का गठन किया गया। जिसमें सदस्य सचिव, सहायक समाज कल्याण अधिकारी भिलंगना एवं सदस्य तहसीलदार घनसाली को नामित किया गया ।जबकि खंड विकास अधिकारी भिलंगना के द्वारा श्रीमती रीना क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी भिलंगना को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया।
उप जिलाधिकारी के.एन. गोस्वामी ने कहा कि, विधानसभा घनसाली को पिछड़ा वर्ग में शामिल किए जाने हेतु सर्वेक्षण किया जाएगा और ग्राम पंचायतों से सुझाव मांगे गए हैं।
अधिवक्तागणों के शिष्टमंडल ने सभी ग्राम पंचायतों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों पत्रकारों तथा व्यापारियों से अनुरोध किया कि, घनसाली क्षेत्र को पिछड़ा वर्ग में सम्मिलित किए जाने हेतु अपने अपने स्तर से तर्कसंगत सुझाव स्क्रूटनी समिति के समक्ष रखें और सभी ग्राम पंचायतें, अपनी ग्राम पंचायतों से इस संबंध का प्रस्ताव पारित कर समिति को दें।
अधिवक्ता गणों ने संविधान की धारा 15 (4 )का उल्लेख करते हुए कहा कि विधानसभा घनसाली को पिछड़ा वर्ग में शामिल किए जाने के पर्याप्त आधार हैं और विधानसभा घनसाली क्षेत्र को प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र की भाँति पिछड़ा वर्ग में घोषित किया जाना आवश्यक है।
शिष्टमंडल में श्री प्रेम सिंह नेगी, सुशील देव सुरीरा, भजमोहन श्रीयाल, लोकेंद्र जोशी, पुरुषोत्तम बिष्ट, केसर सिंह गहरवार, मस्तराम आदि शामिल थे।