धूमधाम से मनाया गया श्री बद्री बिष्ट भागीरथी विद्या सरोवर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जगधार, पौड़ीखाल का 16वां स्थापना दिवस
पौड़ीखाल। श्री बद्री बिष्ट भागीरथी विद्या सरोवर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल जगधार, पौड़ी खाल का 16 स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी जी मुख्य अतिथि रहे। विद्यालय के प्रबंधक द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंट की गई तथा बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
विद्यालय के अध्यक्ष श्री रामानंद रतूड़ी जी ने माननीय विधायक को प्रशंसा पत्र भेंट किया। इसके अलावा विद्यालय में उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों , विद्यार्थियों, समिति के सदस्यों एवं जजेस को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
इस मौके पर विधायक ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया एवं माता-पिता को संदेश दिया की उन्हें अपने बच्चों के छोटे से छोटे कार्यक्रम में हमेशा सम्मिलित होना चाहिए। क्योंकि माता-पिता बच्चों का पहले गुरु होते हैं जिनसे बच्चों को उत्साह वर्धन मिलता है।
विद्यालय में साइंस प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने नई सोच के साथ विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट बनाए गए । उनसे संदेश देना चाहा कि यदि भविष्य में पेट्रोल-डीजल जैसे संसाधनों की कमी होती है तो उस कमी को पूरा करने के लिए क्या करना चाहिए। कक्षा 1 से 5 के विद्यार्थियों ने वन्य जीवन संरक्षण पर अपने प्रोजेक्ट बनाए एवं संदेश दिया कि हमें वन्य प्राणियों की रक्षा कैसे करनी चाहिए।
डिग्री कॉलेज नैखरी के प्रोफेसरस, जीआईसी पौड़ी खाल के केमिस्ट्री के प्रवक्ता श्री सुनील चंद्र पुरोहित एवं इंग्लिश के प्रवक्ता श्री चतर सिंह रावत ने साइंस प्रदर्शनी प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता में बच्चों का मूल्यांकन किया एवं उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री जोत सिंह बिष्ट, प्रबंध संचालक श्री शिवदयाल सिंह बिष्ट, बी.वी.एस. बौराड़ी की प्रबंधक श्रीमती विनीता बिष्ट, प्रधानाचार्य श्रीमती सुनीता डंगवाल, समिति के अध्यक्ष श्री रामानंद रतूड़ी समिति के सदस्य एवं सभी अध्यापक गण उपस्थित थे।