तिवाड गांव में होमस्टे संचालकों के 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू

नई टिहरी। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद् द्वारा होम स्टे संचालकों को सामान्य/व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, जिसका शुभारम्भ आज टिहरी झील के निकट ग्राम तिवाड़गांव में किया गया। प्रशिक्षण शिविर 5 दिनों तक आयोजित किया जाएगा। शिविर में राजकीय होटल मैनेजमेंट संस्थान नई टिहरी के प्रोफेसरों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण में लगभग 20 होम स्टे स्वामियों एवं 20 अन्य लोगों जो होम स्टे व्यवसाय आरम्भ करना चाह रहे हैं, के द्वारा भाग लिया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी, प्रोफेसर जसवंत जयाड़ा, अनिल टम्टा, ग्राम प्रधान संगीता देवी सहित नरेन्द्र रावत आदि उपस्थित थे।