Ad Image

28 मई को लोक अदालत का आयोजन

28 मई को लोक अदालत का आयोजन
Please click to share News

नई टिहरी। सिविल जज सी.डि./सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल ममता पंत ने बताया कि उत्तराखण्ड़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार जिला न्यायालय एवं बाहय न्यायालयों में दिनांक 28 मई 2022 को सामान्य/पराम्परागत/मासिक लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा, जिसमें लघु मामलों का निस्तारण किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व 14 मई, 2022 को जनपद टिहरी गढ़वाल के जिला न्यायालय एवं बाहय न्यायालयों/ राजस्व न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें 128 प्रिलिटेगेशन वादों का निस्तारण किया गया तथा कुल 320 वादों का निस्तारण रू0 3,50,018,429/- (तीन करोड़, पचास लाख, अठ्ठारह हजार, चार सौ उन्नतीस) की धनराशि के सुलह समझौते पर किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह में जेल लोक अदालत का भी आयोजन किया जाता है, जिसमें जेल बन्दी प्रार्थना पत्र देकर अपने गतिमान वाद को जेल लोक अदालत हेतु नियत कर निस्तारित करा सकते है ।

उन्होंने बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 13 अगस्त 2022 को प्रस्तावित है। जो भी व्यक्ति राष्ट्रीय लोक अदालत जिसमें निस्तारित करवाना चाहते है, वह किसी भी कार्यदिवस में संबधित न्यायालय या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल में स्वंय या अधिवक्ता के माध्यम से प्रार्थना-पत्र देकर अपने मामलो को मासिक लोक अदालत/राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु नियत करवा सकते है तथा लोक अदालत के अवसर का लाभ उठा सकते है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories