Ad Image

पर्यावरण दिवस के मौके पर वृक्षारोपण कर चलाया जागरूकता अभियान

पर्यावरण दिवस के मौके पर वृक्षारोपण कर चलाया जागरूकता अभियान
Please click to share News

नई टिहरी। अर्थ डे नेटवर्क, यू पी एस, नेहरू युवा केंद्र और नमामि गंगे टिहरी गढ़वाल के संयुक्त तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सुरकंडा से रगड़ गांव तक सॉन्ग नदी के निकट सकलाना के विभिन्न गांवों में फलदार वृक्ष रोपण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम सभा मजगांव के प्रधान द्वारा किया गया।

इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी बी पी भदानी, नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी ए के सिंह ,नमामि गंगे कार्यक्रम के जिला परियोजना अधिकारी, प्रधानाध्यापक  महावीर सिंह धनौला, प्रधान मजगांव तथा कार्यक्रम अधिकारी एस सी बडोनी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय इंटर कॉलेज मरोड़ा के छात्र-छात्राओं तथा ग्रामीण महिलाओं एवं पुरुषों ने गांव के समीप वृक्षारोपण किया। 

राजकीय इंटर कॉलेज मरोड़ा एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा गांव के निकट पुल के पास, हटवाल गांव, आदि में वृक्षारोपण किया गया। तत्पश्चात सस्टेनेबल ग्रीन सिटी के प्रबंध निदेशक  राजमोहन जी का बहुत-बहुत धन्यवाद किया गया। जिनके द्वारा सकलाना के समस्त गांव में अब तक 54000 फलदार पौधों का रोपण किया गया एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी  शरद चंद्र बडोनी  का भी बहुत बहुत आभार जताया गया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories