नकोट स्कूल में 204 बच्चों को मिला आपदा प्रबंधन का विशेष प्रशिक्षण, भू-देव ऐप डाउनलोड कराया

टिहरी गढ़वाल 17 दिसंबर 2025 । जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) टिहरी गढ़वाल के तत्वावधान में चम्बा ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नकोट में बुधवार को एक दिवसीय आपदा प्रबंधन, न्यूनीकरण, त्वरित राहत-बचाव एवं जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशों तथा अपर जिलाधिकारी व आपदा प्रबंधन अधिकारी के आदेशों के क्रम में DDMA के मास्टर ट्रेनर अनिल सकलानी ने छात्र-छात्राओं और विद्यालय कर्मियों को प्राकृतिक आपदाओं से निपटने की पूरी ट्रेनिंग दी।कार्यक्रम में क्षेत्रीय एवं संभावित आपदाओं—जैसे भूकंप, बाढ़, आग और जंगली जानवरों के खतरे—के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की गई। ट्रेनर ने आपदा से पूर्व तैयारी, दौरान सुरक्षा उपाय, पश्चात कार्यवाही, बेसिक उपकरणों का उपयोग, स्ट्रेचर बनाना, प्राथमिक उपचार, सीपीआर, आग से बचाव, बाढ़ बचाव तकनीकें और सुरक्षित निकासी मार्गों पर जोर दिया।
जनपद, राज्य एवं राष्ट्रीय आपातकालीन टोल-फ्री नंबर भी बताए गए।विशेष रूप से सभी उपस्थितों को भू-देव ऐप की जानकारी दी गई और शिक्षकों व कर्मियों को तत्काल डाउनलोड भी कराया गया। इस प्रशिक्षण में 204 छात्र-छात्राएं, अध्यापक-अध्यापिकाएं व विद्यालय कर्मी शामिल हुए। प्रधानाचार्य श्री आशय कुमार ने छात्रों व कार्मिकों को संबोधित कर कार्यक्रम की सराहना की तथा आपदा preparedness के महत्व पर बल दिया।
DDMA टिहरी गढ़वाल ने सभी विद्यालयों में ऐसे कार्यक्रमों को निरंतर जारी रखने का संकल्प दोहराया।



