नैनबाग दिव्यांग शिविर में 19 दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनाए गए
नई टिहरी/नैनबाग। समाज कल्याण विभाग की ओर से नैनबाग राइंका में दिव्यांग शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 19 दिव्यांगजनों के कई आवश्यक प्रमाण पत्र बनाए गए।
जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान ने बताया कि नैनबाग के सरदार सिंह राजकीय इंटर कॉलेज में समाज कल्याण विभाग द्वारा लगाये गये शिविर में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आये दिव्यांग जनों को विभागीय सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। शिविर में करीब 56 दिव्यांगजों ने पंजीकरण करवाया। जिसमें से 19 दिव्यांग जनों को प्रमाण पत्र प्राप्त हो पाये। सीएमएस अमित राय ने बताया कि नैनबाग में एक्स-रे तथा अन्य जांच उपकरणों न होने के कारण शिविर में कुछ दिव्यांग जनों के प्रमाण पत्र नहीं बन पाये। जिन्हें एक्स-रे करावाने हेतु जिला अस्पताल बौराड़ी बुलाया गया है।
मौके पर समाज कल्याण अधिकारी किशन चौहान, नवीन रावत, डॉ. वरुण रावत, डॉ. अरविंद राणा, डॉ नीरज राय, अनिल बिजलवाण, सेंदुल राजेंद्र चौहान, गब्बर सिंह चौहान आदि उपस्थित थे।