कोविड-19 टीकाकरण के तहत “हर घर दस्तक-2.0” 10 जून से
नई टिहरी। कोविड-19 महामारी की रोकथाम हेतु वर्तमान में जनपद में कोविड-19 टीकाकरण कार्य गतिमान है, जिसके अन्तर्गत जनपद में निवासरत 12 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के समस्त नागरिकों को कोविड वैक्सीन की प्रथम, द्वितीय व बूस्टर डोज दी जा रही है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय जैन ने बताया कि उत्तराखण्ड शासन द्वारा राज्य में द्वितीय डोज के शत प्रतिशत एवं बूस्टर डोज में पात्र व्यक्तियों के शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण हेतु आगामी 10 जून 2022 से "हर घर दस्तक-2.0" अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
अभियान के अन्तर्गत आगामी 10 जून 2022 से जनपद के समस्त विकासखण्डों में विभिन्न टीमों के माध्यम से चरणबद्ध रूप से घर-घर जाकर स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा टीकाकरण से वंचित नागरिकों का टीकाकरण करवाये जाने की कार्ययोजना है। उन्होने आमजन से अपील की है कि इस अभियान के प्रति संवेदनशील होकर अपना टीकाकरण समय से करवायें।