टिहरी में गौशाला क्षतिग्रस्त होने से 2 गायों की मौत

नई टिहरी। भारी वर्षा से बौराड़ी स्टेडियम के पास गबर सिंह गुनसोला की गौशाला क्षतिग्रस्त हो गयी । जिसमे 04 गाय मे से ,02 गायें सुरक्षित निकाल दी व 02 गाय मलवे में दब गयी हैं।
घटना की सूचना मिलते ही नगर पालिका और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं, राहत और बचाव कार्य जारी है।