उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

भूमि आवंटित न होने से नाराज आंशिक डूब क्षेत्र तिवाड गांव के ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन करने की दी चेतावनी

Please click to share News

खबर को सुनें

नई टिहरी। उत्तरायणी भागीरथी विकास समिति ग्राम तिवाडगाँव, टिहरी गढ़वाल ने पुनर्वास निदेशक टिहरी बाँध परियोजना को पुनर्वास नीति 1998 के ग्रामीण पुनर्वास पैकेज के प्रस्तर संख्या XIV के अन्तर्गत भूमि आवंटन करने की मांग की है।

आज जिला मुख्यालय पर कुलदीप पंवार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना था कि हम लोग तिवाड़गांव के मूल निवासी है। तिवाड़गाँव आंशिक डूब क्षेत्र का ग्राम है, हमारी 50 प्रतिशत से कम भूमि टिहरी बांध हेतु प्रभावित हुई है जिस कारण हमारा विस्थापन नहीं किया गया है।

कुलदीप पंवार ने कहा कि पुनर्वास नीति के  ग्रामीण पुनर्वास पैकेज के प्रस्तर संख्या XIV के अनुसार आंशिक डूब क्षेत्र के प्रभावित परिवारों को या तो नगद धनराशि देने या उन्हें पूर्ण रूप से प्रभावित परिवारों से अधिग्रहित की गई भूमि आवंटित करने की बात कही गई है। यह कार्य उन्हें विस्थापित किये बिना किया जायेगा लेकिन आज तक हम लोगों को जमीन उपलब्ध नहीं करवाई गई है।

उन्होंने पुनर्वास निदेशक को ज्ञापन देकर निवेदन किया है कि हम आशिक डूब क्षेत्र प्रभावित परिवारों को नगद धनराशि के स्थान पर पुनर्वास नीति के उपरोक्त प्रस्तर के अनुसार टिहरी बाँध द्वारा पूर्ण प्रभावित परिवारों से अधिग्रहित भूमि आवंटन करने की कृपा करेंगे।

पंवार ने कहा कि पूर्व में भी हमारे द्वारा पत्राचार किया गया था जिसमें पुनर्वास व प्रशासन द्वारा सहमति प्रदान करते हुये हमें ग्राम गोरण की जमीन दिखाई गयी थी किन्तु टीएचडीसी द्वारा उस पर कोई सकारात्मक कार्यवाही न होने से कार्य अभी भी लंबित पड़ा हुआ है।

पंवार ने चेतावनी देते हुए कहा कि टीएचडीसी द्वारा उपरोक्त कार्य पर अगर पुनः आपत्ति लगायी जाती है तो ग्रामीणों को टीएचडीसी के मुख्य गेट भागीरथी पुरम में धरना प्रदर्शन हेतु बाध्य होना पड़ेगा।

इस मौके पर कुलदीप पंवार ,दिलवर पंवार, दिपेश पंवार, मनमोहन, विजयसिंह, दीपा देवी, विक्रमलाल, सुजीत डोभाल,कृष्णा देवी, कान्ता देवी, जगदेई देवी, सोनी देवी, अमन पंवार, मीना पंवार, विनोद सिंह, प्रदीप, दीपक पवार आदि उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!