श्रीदेव सुमन के बलिदान दिवस पर किया बृहद वृक्षारोपण

नई टिहरी/पौड़ी खाल। अटल उत्कृष्ट स्वर्गीय श्री गोविंद प्रसाद गैरोला राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज पौड़ी खाल टिहरी गढ़वाल में श्रीदेव सुमन बलिदान दिवस के उपलक्ष में प्रधानाचार्य श्री पी एस कठैत,शिक्षक कर्मचारियों छात्र छात्राओं द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रदांजली अर्पित की गई।
इस अवसर पर श्री चतर सिंह रावत सहायक अध्यापक द्वारा श्रीदेव सुमन जी के जीवन पर विस्तार पूर्वक व्याख्यान दिया गया। श्री रावत ने श्रीदेव सुमन जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा किये गए अद्धभुत एवं अविस्मरणीय योगदान को छात्र छात्राओ को बताया।व्यायाम शिक्षक श्री राकेश चन्द ने श्रीदेव सुमन जी के बलिदान पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर विद्यालय में बृहद बृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया जिसमें विभिन्न प्रजाति के शोभा दार, छायादार एवं फलों के पौधे लगाये गए।विभिन्न प्रजातियों के फूल भी पुष्प वाटिका में रोपित किये गए।
प्रधानाचार्य श्री पी एस कठैत एवं शिक्षको ने छात्र छात्राओं को अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी के बलिदान के बारे में जानकारी प्रदान की तथा बृक्षारोपण के महत्त्व से अवगत कराया।
इस अवसर पर श्री किशोर सकलानी,जगतबसु डिमरी, सुनील पुरोहित,देवेंद्र चौहान,डॉ हिमांशु जगूड़ी जबर सिंह भंडारी राकेश चन्द चतर सिंह रावत शिव प्रसाद भट्ट,विकास कुमार कुशल पाल सिंह प्रीति देवी मोनिका कश्यप विनीत कुमार गुरु प्रसाद धीरेंद्र कठैत गुलाब सिंह,विजेंद्र नौटियाल भगवान सिंह सोहन बागड़ी आदि उपस्तिथ रहे।