गुरुपूर्णिमा पर मदिरों के पुजारियों को किया सम्मानित

नई टिहरी। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर नई टिहरी मंडल में गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर पार्टी कार्यालय में गुरु पूजन कार्यक्रम के तहत मंडल अध्यक्ष विजय कठैत की अध्यक्षता में नई टिहरी के अंतर्गत विभिन्न मंदिरों के पुजारियों को सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह में महंत पंडित सुधीर बेलवाल मां कालिका मंदिर के पुजारी , पंडित विष्णु प्रसाद नौटियाल नव दुर्गा मंदिर मंदिर के पुजारी, पंडित घनानंद शर्मा ओमकार ज्योतिष कार्यालय प्रमुख , पंडित रुकम सिंह बर्तत्वाल पुजारी जानकी मंदिर बोराड़ी , पंडित विजय उनियाल पुजारी त्रिदेव मंदिर नई टिहरी, पंडित मुनेन्द्र दत्त उनियाल पुजारी पंचदेव मंदिर नई टिहरी , मंहत गोपाल गिरी सत्येश्वर महादेव मंदिर बौराड़ी, पूर्व प्रधानाचार्य चंद्रपाल सिंह परमार व हिंदू जागरण मंच के पंडित वीरेंद्र सेमवाल का नई टिहरी मंडल द्वारा माला एवं शॉल भेंट कर स्वागत अभिनंदन सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने गुरु पूर्णिमा पर अपने अपने विचार रखे । कार्यक्रम में उपस्थित शीशराम थपलियाल जिला उपाध्यक्ष, देवेंद्र दत्त बेलवाल, डॉ प्रमोद उनियाल, श्रीमती विद्या नेगी, राजेश डूंडी, अबरार अहमद, राजेश नौटियाल, पूर्व प्रमुख जगदंबा रतूड़ी, मीना सेमवाल, विमला खणका, उर्मिला राणा, लीला मखलोगा ,बीना, सरस्वती नेगी, धनीराम नौटियाल, पंचम तोपवाल, मुनेद्र दत्त भट्ट,, बिजल दास, जयेंद्र पवार, असगर अली, तौफीक खान, गब्बर धर्मा भंडारी, कुशला सेमवाल, संतोषी राणा, सीमा आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।