Ad Image

हरेला पर्व पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने किया वृक्षारोपण

हरेला पर्व पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने किया वृक्षारोपण
Please click to share News

नई टिहरी/खाड़ी/गजा/पौड़ीखाल। आज राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में हरेला पर्व के सुअवसर पर गोष्ठी एव परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महाविद्यालय के शिक्षकों, कार्मिकों एवं छात्र / छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। 

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० ए०के० सिंह ने महाविद्यालय प्रांगण में आंवले का पौधा रोपण कर कार्यक्रम की शुरूवात करते हुए कहा कि हरेला हमारा पारंपरिक त्यौहार है और हम सभी को इसमें आगे आ कर प्रतिभाग करना चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय में ऑवला, तेजपत्ता, जामुन सहित विभिन्न फलदार पौधों का रोपण किया गया। 

इस अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका डॉ० निरंजना शर्मा, डॉ० सीमा पाण्डेय, श्री बलवंत सिंह, डॉ० अनुराधा राणा, डॉ० आरती अरोड़ा, डॉ० प्रियंका घिल्डियाल, श्रीमती मीना, श्रीमती लक्ष्मी कठैत, श्री विनोद सिंह राणा, श्री आशीष पुंडीर, श्री पंकज, श्री दीपक सिंह एवं हितेश सहित महाविद्यालय के सभी छात्र / छात्राओं ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम के अंत में सभी ने लगाए गए पौधों के संरक्षण एवं देखभाल करने संबंधी शपथ भी ली।

इन विद्यालयों में भी किया गया वृक्षारोपण

नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा के निकटवर्ती इंटर कॉलेज, हाई स्कूल, प्राथमिक विद्यालय व मान्यता प्राप्त विद्यालयों में हरेला पर्व के तहत विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया। बच्चों ने मेरा पौधा,मेरा दोस्त के तहत पौधरोपण कर उनके संरक्षण की शपथ ली।

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज गजा में प्रधानाचार्य द्वारिका नाथ के नेतृत्व में फलदार व शोभादार पौधों का रोपण छात्र, छात्राओं तथा शिक्षकों ने किया । प्रधानाचार्य द्वारिका नाथ ने छात्र, छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि केवल पौधों का रोपण करना ही हमारा उद्देश्य नहीं होना चाहिए बल्कि लगाते हुए उन पौधौं की देखभाल व सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमें लेनी है । छात्र, छात्राओं ने मेरा पौधा मेरा दोस्त के तहत अपने अपने पौधौं का रोपण किया तथा सुरक्षा का संकल्प लिया। 

आज ही अपर महाप्रबंधक कोटेश्वर सेवा मद को पत्र भी भेजा गया जिसमें पौधों की सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड की मांग की गई , उन्होंने कहा कि विद्यालय अवकाश के बाद जानवरों से पौधों की क्षति हो जाती है ।

इस अवसर पर शिक्षक विनीत कुमार रतूड़ी,अमर देव उनियाल,बलराम आर्य,राकेश लसलियाल, राजेन्द्र सिंह सजवाण,सविनदर सिंह नेगी सहित सभी छात्र,छात्रायें उपस्थित रहे। दूसरी ओर जूनियर हाईस्कूल गजा,हाई स्कूल ओवरी, शिखर स्कालर्स ऐकेडमी हाई स्कूल गजा, प्राथमिक विद्यालय गजा,गौंसारी,बिरोगी ,अखोडी सेरा में भी हरेला पर्व मनाकर वृक्षारोपण किया गया।

अटल उत्कृष्ट एस एस जी पी जी राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज पौड़ी खाल टिहरी गढ़वाल में प्रधानाचार्य श्री पी एस कठैत के निर्देशन में हरेला पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर छात्र छात्राओं को पर्यावरण सरंक्षण एवं हरेला पर्व के महत्व के बारे में बताया गया। छात्र छात्राओ को प्रकृति के रहस्यों के बारे में जानकारी दी गई।उन्हें पेड़ पौधों, विभिन्न प्रकार की बनस्पतियों, जड़ी बूटियों नाना प्रकार के फूलों और फलों के  महत्त्व के बारे में बताया गया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री पी एस कठैत ने सभी शिक्षक कर्मचारियों छात्र छात्राओ से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की।हरेला कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में अमरूद,मौसमी,आवंला, मोरपंखी, निम्बू, बांज,विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए गए।फूलो की कई प्रजाति के पौधे भी लगाये गए। 

इस अवसर पर किशोर सकलानी,सुनील पुरोहित,जगत बसु डिमरी  जबर भंडारी, हिमांशु जगूड़ी, चतर सिंह रावत देवेंद्र चौहान,राकेश चन्द,शिव प्रसाद भट्ट,अजय जोशी,संतोष पेटवाल,रविन्द्र पेटवाल, विनीत कुमार,विकास कुमार,कुशल पाल सिंह,प्रीति देवी गुरु प्रसाद भट्ट,सोहन बागड़ी धीरेंद्र कठैत, गुलाब सिंह विजेंद्र नौटियाल आदि उपस्तिथ रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories