Ad Image

डीएम चमोली ने बद्रीनाथ धाम में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति समीक्षा की

डीएम चमोली ने बद्रीनाथ धाम में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति समीक्षा की
Please click to share News

चमोली। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को वर्चुअल माध्यम से बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत संचालित निर्माण कार्यो की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिलाधिकारी ने बद्रीनाथ धाम में वन-वे लूप रोड, बाईपास मोटर मार्ग, लेक फ्रंट डेवलपमेंट, अराइवल प्लाजा, रिवर फ्रंट डेवलपमेंट एवं अस्पताल विस्तारीकरण के तहत संचालित कार्यो की गहनता से प्रगति समीक्षा करते हुए जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बरसात के बाद नदी का पानी कम होने पर रिवर फ्रंट डेवलपेंट कार्यो को तेजी से पूरा करने के लिए अभी से पूरी प्लानिंग तैयार रखें। निर्माण सामग्री को एडवांस में स्टॉक करें एवं पर्याप्त संख्या में मजदूर लगाते हुए समयबद्वता एवं गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्यो को पूरा करना सुनिश्चित करें। आईएसबीटी के नवीकरण और पार्किंग निर्माण कार्यो में भी तेजी लाए। उन्होंने निर्माण कार्यो की प्रगति रिपोर्ट भी नियमित रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने ब्रदीनाथ में भूमि अधिग्रहण कार्यो की भी प्रगति समीक्षा की। वीसी में अपर जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा, एसडीएम कुमकुम जोशी, पीआईयू के अधिशासी अभियंता विपुल सैनी, ब्रदीनाथ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी पुरोहित सहित निर्माणदायी एवं कार्यदायी संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories