भागीरथी विद्या सरोवर सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल पौड़ीखाल में हर्सोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस
श्री बद्री बिष्ट भागीरथी विद्या सरोवर सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल पौड़ीखाल में 76वां स्वतंत्रता दिवस एवम आजादी का अमृत महोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राएं ,अभिवावक एवम क्षेत्र के नागरिक उपस्थित थे।
बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित कई गीत,नृत्य एवम नाटकों का विमोचन किया।साथ ही उत्तराखंड के बीरों के ऊपर आधारित ऐतिहासिक घटनाओं का भी मंचन किया। इस अवसर पर जगधार गांव के पूर्व सैनिक श्री जोगिंदर सिंह बिष्ट जिन्होंने दो लड़ाई पाकिस्तान के खिलाफ एवम एक लड़ाई चीन के खिलाफ लड़ी, स्कूल के संस्थापक श्री जे एस बिष्ट ने उन्हें पुष्प गुच्छ एवम प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
स्कूल के प्रबंध निदेशक श्री एस डी एस बिष्ट ने आजादी का अमृत महोत्सव के बारे में उपस्थित सभा को इसकी महत्ता बताई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री रामानंद रतूड़ी, प्रिंसिपल श्रीमती सुनीता डंगवाल, बिरेंद्र सिंह बागरी, डॉ पी एस बिष्ट, बीर सिंह बागरी,नरेंद्र सिंह रावत,केशवानंद डंगवाल, कुंदन सिंह बिष्ट,गणेश कोठारी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।