Ad Image

टिहरी झील की साफ सफाई को जिलाधिकारी को लिखा पत्र

टिहरी झील की साफ सफाई को जिलाधिकारी को लिखा पत्र
Please click to share News

झील के गंदे पानी को पीने से महामारी फैलने का खतरा-कुलदीप पंवार

नई टिहरी।उत्तरायणी भागीरथी विकास समिति ग्राम तिवाड़गाँव, मरोड़ा पो०कोटी कॉलोनी, टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने टिहरी झील की साफ सफाई को लेकर जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। जिसकी प्रति अधिशासी निदेशक टीएचडीसी भागीरथीपुरम को भी प्रेषित की गई है।

पंवार ने पत्र में लिखा है कि टिहरी बांध की झील में आए दिन पानी घटता बढ़ता रहता है। बरसात में तमाम मृत पशु, अधजली लाशें, जूते चप्पल आदि तमाम प्रकार की गंदगी तैरती रहती है जिससे बोट संचालन में जहां दिक्कत होती है वहीं पर्यटकों पर भी इसका बुरा असर पड़ता है। 

कुलदीप पंवार ने कहा कि जिस टिहरी झील में बरसात होने के कारण अनेकों मृत मवेशी कूड़ा-करकट, चप्पल-जूते, कपड़े, सड़े-गले पेड़ टिहरी झील में तैरने लगते हैं वही पानी नई टिहरी, कोटी बीपुरम में सप्लाई किया जाता है। जिससे अनेकों प्रकार की बीमारियाँ महामारी के रूप में उत्पन्न होने का अंदेशा बना रहता है। उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेने का आग्रह किया है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories