Ad Image

मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर सभी विकास खंडों में खेलकूद प्रतियोगिताएं की गई आयोजित

मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर सभी विकास खंडों में खेलकूद प्रतियोगिताएं की गई आयोजित
Please click to share News

नई टिहरी। खेलों के प्रति युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जनपद टिहरी गढ़वाल के सभी विकासखण्डों में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गयी। आज 29 अगस्त 2022 को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चन्द के जन्मदिवस पर जनपद के सभी विकास खंडों में खेलों का माहौल सृजित करने के उद्देश्य से खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गयी। 

विकासखण्ड नरेन्द्रनगर में कबड्डी प्रतियोगिता में फकोट की टीम प्रथम एवं भिन्नू की टीम द्वितीय स्थान पर रही। 

विकास देवप्रयाग में बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंजली प्रथम, सानिया द्वितीय, केशव सिंह प्रथम पारस बिष्ट द्वितीय रहे। विकासखण्ड थौलधार में कबड्डी प्रतियोगिता में बेरगणी की टीम प्रथम एवं राइका छाम की टीम द्वितीय स्थान पर रही। 

विकासखंड चंबा में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर राजीव उप विजेता शिवम रहे। बालिका वर्ग में विजेता प्रतिभा एवं उप विजेता साक्षी रही।

विकासखण्ड जौनपुर में एथलेटिक्स मे 100 मी दौड में शिवाय प्रथम स्थान स्वराज द्वितीय स्थान एवं हर्षित तृतीय स्थान पर अंडर-14 में कनिका प्रथम, काजल द्वितीय एवं दीया तृतीया स्थान पर रही। अंडर 17 प्रथम स्थान वैष्णवी, द्वितीय स्थान दीपिका एवं तृतीय स्थान पर अवन्तिका रही। 

विकासखंड कीर्ति नगर में कबड्डी बालक वर्ग में मलेथा की टीम प्रथम एवं कीर्ति नगर की टीम द्वितीय स्थान पर रही। बालिका वर्ग में कीर्तिनगर की टीम प्रथम एवं मलेथा की टीम द्वितीय स्थान पर रही। 

विकासखण्ड भिलंगना में कबड्डी अंडर-14 में बालिका में राईका घुमेटीधार प्रथम, द्वितीय स्थान पर बा0इ0का घुमेटीधार,

बालक वर्ग अंडर 14 रा0इ0का0 घुमेटीधार प्रथम, राइका पटागली द्वितीय स्थान, अंडर 17 बालिका वर्ग में रा०इ०का0 केमरा प्रथम रा०इ0का० घुमेटीधार द्वितीय, बालक वर्ग 17 घुमेटिधार प्रथम रा०इ0का० पडागली द्वितीय स्थान पर रहे। 

विकासखण्ड प्रतापनगर में कबड्डी बालक वर्ग में प्रताप नगर की टीम प्रथम, द्वितीय बनाली की टीम एवं तृतीय स्थान पर सिलवालगांव की टीम रही। बालिका वर्ग में प्रताप नगर प्रथम, कस्तूरबा गांधी की टीम द्वितीय एवं सिलवालगांव  की टीम तृतीय स्थान पर रही। 

विकासखण्ड जाखणीधार में कबड्डी बालक वर्ग में राईका जाखणीधार प्रथम रा०उ०मा० गेवली द्वितीय, नीलकंठ पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान रहे, बालिका वर्ग में नीलकंठ पब्लिक स्कूल प्रथम रा०इ०का० जाखणीधार की टीम द्वितीय रही।

इस अवसर पर चम्बा में ब्लाक प्रमुख, शिवानी बिष्ट, जाखणीधार में ब्लाक प्रमुख सुनीता देवी, जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सुरेश गुसांई, अजयपाल असवाल, पंकज कुमार, संजय लिंगवाल, चतर लाल शाह, रीना, ममता भट्ट आदि उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories