पौड़ीखाल में छात्र छात्राओं ने निकाली तिरंगा जनजागरूकता रैली
नई टिहरी/पौड़ीखाल। अटल उत्कृष्ट एस एस जी पी जी राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज पौड़ी खाल एवं राजकीय मॉडल प्राथमिक विद्यालय पौड़ी खाल के छात्र छात्राओ ने स्वाधीनता की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर जनजागरूकता रैली निकाली।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य पी एस कठैत ने किया।
इस मौके पर श्री चतर सिंह रावत सहायक अध्यापक ने बच्चो को आजादी के अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्रदान की। रैली विद्यालय प्रांगण से पौड़ी खाल बाजार होती हुई ग्राम जगधार तक गई।रैली में इंटर कॉलेज पौड़ी खाल और प्राथमिक विद्यालय पौड़ी खाल के 400 छात्र छात्राओं शिक्षक कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया तथा हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु लोगो को जागरूक किया गया। 13 अगस्त से 15 अगस्त तक सभी छात्र छात्राएं शिक्षक कर्मचारी अपने अपने घरों में अनिवार्य रुप से तिरंगा लगाएंगे और अन्य सभी लोगों को भी तिरंगा लगाने हेतु प्रेरित करेंगे।
इस अवसर पर नीरज कुमार शाही,किशोर सकलानी उमा सकलानी,डॉ हिमांशु जगूड़ी,जगतबसु डिमरी,सुनील पुरोहित,पूनम चौहान,देवेंद्र सिंह चौहान,डॉ अजय जोशी,चतर सिंह रावत,विनीत कुमार,प्रीति देवी,मोनिका गुरु प्रसाद,धीरेंद्र सिंह कठैत,गुलाब सिंह,भगवान पंवार,विजेंद्र नौटियाल,सोहन बागड़ी शिव प्रसाद भट्ट प्राथमिक विद्यालय पौड़ीखाल के सभी शिक्षक मौजूद रहे।