जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ चलाया जागरूकता अभियान
चमोली। माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखंड नैनीताल के आदेश के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली द्वारा दिनांक 01 सितंबर को जिला मुख्यालय में पीस पब्लिक स्कूल के बच्चों को जागरूक करने के उद्देश्य से सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान इंगित करने वाले स्लोगन पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली के सचिव/सिविल जज सिमरनजीत कौर उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के दुरुपयोग के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर कानूनी जानकारी भी दी। श्रीमती कौर ने बच्चों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने घर-मोहल्ले में लोगों को भी सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्परिणामों से अवगत कराएं और सिंगल यूज प्लास्टिक को उपयोग बंद करने के लिए लोगों जागरूक करें।