Ad Image

देवभूमि खेल चेतना यात्रा का किया शुभारंभ

देवभूमि खेल चेतना यात्रा का किया शुभारंभ
Please click to share News

चमोली। श्री रतन कुमार गुप्ता, सम्पादक, खेल जगत, फाउण्डेशन उत्तराखण्ड तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 08 सितम्बर को पूर्वाह्न 11.00 बजे देवभूमि खेल चेतना यात्रा का आयोजन किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान ने देवभूमि खेल चेतना यात्रा का शुभारंभ किया।

इस यात्रा में जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, खेल प्रेमी, खिलाड़ियों, खेल संघ के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया गया। खेल चेतना यात्रा स्पोटर््स स्टेडियम से प्रारम्भ होकर पुलिस लाइन तिराहा, मुख्य डाकघर, बस स्टैण्ड से होते हुए गोपीनाथ मंदिर तक एवं उसी रूट से होते हुए समापन स्टेडियम गोपेश्वर में किया गया।

यात्रा के समापन पर खेल जगत फाउण्डेशन के संयोजक ने उत्तराखण्ड में खेल एवं खिलाड़ियों को बढावा देने, युवाओं को केन्द्र सरकार की खेल गति-विधियों की जानकारी, पर्यावरण, पहाड़ की लोक संस्कृति, पर्यटन, नशामुक्ति एवं स्वदेशी खेलों को बढावा देने संबंधी जानकारियां दी तथा समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर खेल पदाधिकारी हेम पुजारी, अशोक रावत, डीओपीआरडी शरत सिंह भण्डारी, प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी जयवीर सिंह रावत, कमल किशोर सिंह, वीरेन्द्र विष्ट, पार्षद उपेन्द्र भण्डारी, के0सी0 पंत, पृथ्वी रावत, गोपाल विष्ट, जयदीप झिक्वांण, हरीश टम्टा, अजीत नेगी, विजय प्रकाश सेमवाल, अजय कपरवान, गजेन्द्र पंवार, लता झिक्वांण, बबीता रावत, ऊषा नेगी, राखी चौहान, संगीता कोहली, रेखा रावत, रश्मि विष्ट, खेल विभाग के सीएओ वीएस चौधरी, एनएस नेगी, रजपाल सिंह, उत्तम सिंह, अनूप सिंह, नरेन्द्र सती, कुलदीप फरस्वाण आदि मौजूद रहे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories