उत्तराखंडपुलिस प्रशासनविविध न्यूज़

टिहरी पुलिस की सख्त कार्रवाई: सत्यापन न कराने पर 25 होटल मालिकों पर ढाई लाख का जुर्माना

Please click to share News

खबर को सुनें

परिवहन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई: चारधाम यात्रा मार्ग पर 18 वाहनों के चालान

टिहरी गढ़वाल 3 मार्च। टिहरी पुलिस ने सत्यापन न कराने वाले होटल मालिकों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 होटल मालिकों के खिलाफ पुलिस अधिनियम की धारा 83 के तहत कुल 2,50,000 रुपये का चालान किया। यह अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के निर्देशानुसार चारधाम यात्रा और वीवीआईपी कार्यक्रमों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चलाया गया।

मुनि की रेती पुलिस ने तपोवन क्षेत्र में बालक नाथ रोड, एसबीआई गली, होटल पीपल ट्री रोड, लक्ष्मण झूला रोड और अपर तपोवन में सत्यापन अभियान चलाया। सुबह 11 बजे से शुरू हुई इस कार्रवाई में थाना स्तर पर चार टीमों का गठन किया गया, जिनका नेतृत्व एसएसआई योगेश पांडेय, चौकी प्रभारी कैलाश गेट एसआई किशन चंद देवरानी, चौकी प्रभारी तपोवन एसआई प्रदीप रावत और एसआई सचिन पुंडीर ने किया।

करीब 180-200 बाहरी व्यक्तियों और किरायेदारों का सत्यापन किया गया, जबकि बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए होटल संचालकों द्वारा डीजे बजाने के खिलाफ भी कार्रवाई हुई। सत्यापन न कराने वाले 25 होटल मालिकों के खिलाफ चालान माननीय न्यायालय को भेजा जाएगा। इससे पहले भी मकान मालिकों और होटल संचालकों को सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अनुपालन न करने पर यह सख्त कदम उठाया गया।

जनसुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने सभी नागरिकों को निर्देश दिया कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को किराये पर रखने या होटल में काम पर रखने से पहले उसका सत्यापन अवश्य कराएं। आने वाले दिनों में ढालवाला, तपोवन और कैलाश गेट में भी यह अभियान जारी रहेगा। अभियान में चौकी प्रभारी शिवपुरी उपनिरीक्षक मनोज ममगाई, महिला उपनिरीक्षक पिंकी तोमर और मुनि की रेती पुलिस टीम के अन्य कर्मी भी शामिल रहे।

चारधाम यात्रा की तैयारियों के मद्देनजर टिहरी पुलिस और परिवहन विभाग की टीम ने थाना कैम्पटी क्षेत्र में संयुक्त वाहन चेकिंग अभियान चलाया। विकासनगर-बड़कोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर मसूरी बैण्ड के पास यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।

संयुक्त अभियान में परिवहन विभाग ने 10 वाहनों और पुलिस टीम ने 8 वाहनों के चालान किए। इसके अलावा, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 707ए और 507 के विभिन्न हिस्सों—संतूरा माता मंदिर से मसूरी बैण्ड, यमुना पुल से डामटा बॉर्डर तक—का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

अभियान में थाना कैम्पटी पुलिस से उपनिरीक्षक रामनरेश शर्मा, आनंद सिंह रावत, कांस्टेबल भजनपाल सैनी और सुरेश चौहान शामिल रहे, जबकि परिवहन विभाग से टीटीओ के.के. बिजल्वाण, प्रवर्तन हेड कांस्टेबल अंतराम रावत और प्रवर्तन चालक विपिन सिंह ने भाग लिया।

चारधाम यात्रा मार्ग पर यातायात सुचारू रखने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए भविष्य में भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!