स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं निःशुल्क होम्योपैथिक दवाओं का किया वितरण

स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं निःशुल्क होम्योपैथिक दवाओं का किया वितरण
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 01 अक्टूबर, 2022 । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर जनजागरण अभियान के तहत शासन-प्रशासन के निर्देशन में आज राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय द्वारा सरस्वती शिशु निकेतन हिंडोलाखाल टिहरी गढ़वाल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रक्षा रतूडी ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं निःशुल्क होम्योपैथिक दवाओं का वितरण किया गया। साथ ही डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया रोगों से बचाव की जानकारी देकर जन-जागरूक किया एवं डेंगू प्रतिरोधक होम्योपैथिक दवा का वितरण किया गया।
वहीं राजकीय होमियोपैथिक चिकित्सालय मुनिकीरेती द्वारा ग्राम ओणी में निशुल्क बहुद्देशीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्वास्थ्य परिक्षण, दवा वितरण के अतिरिक्त डेंगु, मलेरिया प्रतिरक्षण, बचाव एवं व्यक्तिगत स्वच्छता की जानकारी दी गई। कुल १५ व्यक्तियों को दवा देकर लाभान्वित किया गया।
इस मौके पर डा. चंचल सिंह, फार्मेसिस्ट आनन्द प्रकाश, भेषजिक अरुण भट्ट, इंटर्न भेषजिक आशीष कुमार द्वारा सहयोग किया गया।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories