07 पेटी 03 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
टिहरी गढ़वाल 18 नवम्बर। थाना हिंडोलाखाल पुलिस व SOG टीम को दो अलग-अलग मामलों में कुल 07 पेटी व 03 पव्वो सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
पहले मामले में ग्राम नंदोली पौड़ी खाल टिहरी गढ़वाल से अभियुक्त संजय कुमार पुत्र श्री कड्डू दास उम्र 43 वर्ष को परचून की दुकान से अवैध रूप से शराब की बिक्री करते हुए 12 बोतल,48 अद्दे व 99 पव्वे (कुल 05 पेटी 03 पव्वे) अवैध अंग्रेजी शराब सोलमेट, मैकडाउल व ऑफिसर चॉइस सहित गिरफ्तार किया गया।इस संबंध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना हिंडोलाखाल पर मु0अ0सं0 20/22 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम में धनंजय चौकी प्रभारी अंजनी सैंण थाना हिंडोलाखाल, अरविन्द रावत SOG टिहरी गढ़वाल, संदीप SOG टिहरी गढ़वाल व राजेश थाना हिंडोलाखाल शामिल रहे।
दूसरे मामले में हिंडोलाखाल-जामणीखाल मोटर मार्ग पर गोसिल प्रतीक्षालय मुख्य सड़क से अभियुक्त रूकम सिंह पुत्र स्व0 श्री भवानी सिंह निवासी ग्राम जोग्याणा उम्र 66 वर्ष को 48 अद्दे (कुल 02 पेटी ) अवैध अंग्रेजी शराब ऑफिसर चॉइस सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना हिंडोलाखाल पर मु0अ0सं0 21/22 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में मुकेश चौधरी, सुबोध कोठारी थाना हिंडोलाखाल शामिल रहे।
बता दें कि जनपद टिहरी गढ़वाल में अवैध शराब बिक्री व तस्करी पर अंकुश लगाने व कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर
द्वारा सभी थानों को कड़े निर्देश दिए गए हैं।