बार काउंसिल के आवाहन पर टिहरी में धरने पर बैठे अधिवक्ता गण
टिहरी गढ़वाल 17 नवम्बर । बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड नैनीताल के दिशा निर्देश पर आज अधिवक्ताओं ने टिहरी में भी न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया।
इसी क्रम में जिला बार एसोसिएशन टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष श्री संजय कुमार घिल्डियाल की अध्यक्षता में एवं सचिव श्री महेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा संचालन किया गया कि बार काउन्सिल ऑफ उत्तराखण्ड के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुये जिला बार एसोसिएशन टिहरी के समस्त अधिवक्तागणों द्वारा 2 घंटे का धरना प्रदर्शन किया गया तथा कार्य से विरत रहे।
उक्त धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करने में श्री ज्योति प्रसाद भट्ट जी, श्री अनिल शर्मा जी, श्री वीरेन्द्र सिंह रावत जी, श्री आनन्द सिंह बेलवाल जी, श्री देवेन्द्र दुमोगा जी, श्री केशर सिंह राणा जी, श्रीमती बीना सजवाण जी, श्रीमती पवना जी, श्री नीरज कौशल जी, श्री दिनेश सेमवाल जी, श्री जयबीर सिंह रावत जी द्वारा ऐसे न्यायिक अधिकारियों जिनके द्वारा अधिवक्ताओं के सम्मान में ठेस पहुंचाई गयी, उनके विरूद्ध इस धरना प्रदर्शन में घोर भर्त्सना की गयी, तथा ऐसे न्यायिक अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की है, तथा प्रस्ताव पास किया गया कि ऐसे न्यायिक अधिकारियों के विरुद्ध माननीय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति महोदय को उचित कार्यावाही करने का अनुरोध किया गया। धरना प्रदर्शन में 85 अधिवक्तागण मौजूद थे।