बौराड़ी रामलीला: और रावण की सोने की लंका को हनुमान ने किया खाक
टिहरी गढ़वाल 3 नवम्बर 2022। भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति टिहरी गढ़वाल की महिलाओं द्वारा बौराड़ी नई टिहरी में आयोजित रामलीला की सातवीं संध्या में श्रीराम की आज्ञा पाकर हनुमान का समुद्र पार कर लंका में प्रवेश करना, विभीषण से मिलकर अशोक वाटिका का पता लगाना, त्रिजटा द्वारा अपने सपने के बारे में माता सीता को बताना, सीता-रावण संवाद को हनुमान द्वारा सुनना, प्रभुराम की मुद्रिका हनुमान द्वारा माता सीता को देना, हनुमान द्वारा अशोक वाटिका के फल खाकर चखना, हनुमान द्वारा अक्षय कुमार का वध, रावण द्वारा हनुमान को पकड़ने हेतु मेघनाथ को भेजना, मेघनाथ द्वारा हनुमान को ब्रहम फांस में बाँध कर रावण के दरबार में ले जाना, हनुमान द्वारा लँका दहन करना आदि का मंचन किया गया।
रावण की पात्र मुन्नी बिष्ट, हनुमान के पात्र लीला देवी, तथा मेघनाथ के पात्र कल्पेश्वरी देवी बिष्ट के अनुपम अभिनय पर दर्शक भावविभोर हो उठे।
बुधवार की रात को बतौर मुख्य अतिथि प्रताप नगर के ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमोला तथा विक्रम कठैत द्वारा रामलीला का शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम का संचालन जगजीत सिंह नेगी तथा सतीश थपलियाल द्वारा किया गया । संयोजक सोना देवी तथा अनसूया नौटियाल द्वारा देवतुल्य- जनता का आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर जनवीर राणा, महावीर उनियाल, त्रिलोक चन्द रमोला,गम्भीर सिंह चौहान, मोहन सिंह रावत, प्रदीप रावत, उर्मिला राण, रचना उनियाल, हेमलता भट्ट, डा. मनवीर सिंह नेगी डायट, डा०बुद्धि प्रसाद भट्ट, गीता नेगी संगीता राणा, बसन्ती नेगी राजपाल सिंह मियाँ, आनन्दमणी पैन्यूली, सरस्वती पेन्यूली, भगवान चन्द रमोला, डा. यू एस नेगी, विद्या नेगी, सुषमा उनियाल आदि उपस्थित रहे।