कैबिनेट मंत्री ने नरेंद्र नगर ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिताओं का किया उदघाटन
 
						टिहरी गढ़वाल 22 नवम्बर। विकास खंड नरेंद्र नगर की खेल महाकुंभ प्रतियोगिताओं का कैबिनेट मंत्री सुबोध अनियाल ने आज पूर्णानंद स्टेडियम मुनि की रेती में ध्वज फहरा कर उद्घाटन किया।
अंडर 14 आयु वर्ग मे 600 मीटर मे, प्रथम वंदना , नंसी दूसरे , निशा तृतीय स्थान पर , बालक वर्ग मे प्रथम आकाश , दूसरा राजवेंद्र , तृतीय हिमांशु रहे। खो खो बालक वर्ग मे प्रथम स्थान मुनिकीरेती, दूसरा स्थान आमपाटा की टीम , बालिका वर्ग में , बलीवाल मे बालक वर्ग मे मुनि की रेती विजेता, पूर्णानंद दूसरे स्थान पर। कबड्डी मैच में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर खाड़ी, की टीम रही।
मंत्री जी ने सभी बच्चो को नगद पुरस्कार धनराशि प्रदान की और सभी को जनपद स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करने को प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख राजेंद्र भंडारी, नगर पालिका अध्यक्ष मुनि की रेती रोशन रतूड़ी , जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी , प्रकाश चन्द्र, सूर्य प्रकाश जोशी, राजीव गोड़ , पंकज गवाडी उपस्थित रहे।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			