सीडीओ ने की विभिन्न योजनाओं की प्रगति समीक्षा
 
						टिहरी गढ़वाल 17 नवम्बर, 2022। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार द्वारा आज ग्राम्य विकास विभाग एवं अन्य रेखीय विभागों के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति समीक्षा बैठक ली गई ।
 बैठक में उपस्थित परियोजना निदेशक डीआरडीए एवं जिला विकास अधिकारी टिहरी की उपस्थिति में समस्त खंड विकास अधिकारियों/ कार्यक्रम अधिकारियों, उप कार्यक्रम अधिकारियों मनरेगा, समस्त ब्लॉक मिशन मैनेजर एन.आर.एल.एम को मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, एन आर एल एम, विधायक निधि एवं सांसद निधि के कार्यों सहित कृषि, उद्यान पशुपालन, सहकारिता एवं अन्य विभाग के कार्यों के संबंध में समस्त विकासखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ नियमित बैठक सुनिश्चित करते हुए निर्धारित लक्ष्यों को धरातल पर क्रियान्वित करवाते हुए लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत, डीडीओ सुनील कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			