विविध न्यूज़

बाल कविता: ” दौड़ लगाती होली आई “

Please click to share News

खबर को सुनें
-डॉ.सुरेन्द्र दत्त सेमल्टी

दौड़ लगाती होली आई ,
सर्दी रानी थी दूर भगाई ।

लाई संग में गुनगुनी धूप ,
मन को भाया उसका रूप ।

फूल खिले हर डाली पर ,
तितलियां आने लगी उधर ।

आये भौंरे गुन-गुन करते ,
पराग लेकर के पेट भरते ।

लगी रिझाने तन को हवा ,
लग रही मानों ज्यों दवा !

लाये खरीद पिचकारी-रंग ,
लगे खेलने सब संग-संग ।

सजी है घर-घर में रंगोली ,
निकले सब खेलने होली ।

देवर-भाभी औ जीजा-साले ,
बन पड़े सबके सब मतवाले !

रहती क्यों फिर पीछे साली ,
जीजा सूरत कर दी काली ।

दिख रहे हैं सब रंग-बिरंगे ,
बीमार थे जो अब रंगे-चंगे !

तरह-तरह के रंगों को खेल ,
बढ़ाया फिर आपस में मेल ।

पकवान बहुत घर में बनाये ,
खुद भी खाये और खिलाये ।

उम्र-धर्म का दिखा न भेद ,
होली ने पाट दिये सब छेद ।



Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!