अच्छी पहल: ‘खेलेगा बचपन तो बढ़ेगा बचपन’ थीम पर बाल मेला आयोजित
 
						टिहरी गढ़वाल 18 नवम्बर, 2022। महिला शक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में आज ‘ खेलेगा बचपन तो बढ़ेगा बचपन ‘ थीम पर बाल मेला-2022 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन टिहरी विधायक किशोर उपध्याय एवं जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस मौके पर आगनबाड़ी केन्द्रों में पंजीकृत बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया और अन्य सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। बाल मेले में 70 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।
विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों के शाररिक एवं मानसिक विकास हेतु इस तरह के मेलों का आयोजन किया जाना प्रशंसनीय है। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल मनीष कुमार, भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ता जीतराम भट्ट ने बच्चों का उत्साह बढाया। जिला कार्यक्रम अधिकारी बबीता शाह ने अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।
बाल मेले में बाल विकास परियोजना अधिकारी चम्बा शोएब हसन, सुपरवाइजर नीलम रमोला, कविता, ममता भट्ट, पूनम डोभाल, ममता पंत, नफीसा आरती रोतेला, आरती चमोली बाल विकास परियोजना जाखणीधार तथा चम्बा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, जिला कार्यक्रम कार्यालय से शमशेर सिंह, पूनम नकोटी, दुर्गा चमोली राखी असवाल, आशीष नगी, राजेन्द्र चौहान, दिलचन्द्र सिंह बिष्ट, शशांक आदि उपस्थित रहे।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			