उत्तराखंडविविध न्यूज़

खेल महाकुंभ के तहत न्याय पंचायत एवं ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिताएं कल से

Please click to share News

खबर को सुनें

चमोली 28 नवंबर,2022। खेल महाकुंभ के अन्तर्गत जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 29 नवंबर से 10 दिसंबर,2022 तक स्पोटर्स स्टेडियम गोपेश्वर में किया जाएगा। जिला युवा कल्याण एवं प्रारद अधिकारी एसएस भण्डारी ने बताया कि खेल महाकुंभ के तहत न्याय पंचायत एवं ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिताओं में सफल खिलाड़ियों के बीच जनपद स्तरीय प्रतियोगिताएं मंगलवार से शुरू होने जा रही है।

उन्होंने बताया कि 29 व 30 नवंबर को बालिकाओं की विभिन्न आयु वर्ग में तथा 01 व 02 दिसंबर को बालकों की विभिन्न आयुवर्ग में कबड्डी, खो-खो व वालीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके बाद 03 से 04 दिसंबर तक बालिका वर्ग और 05 से 06 दिसंबर तक बालकों की विभिन्न आयु वर्ग में एथलेटिक्स, टीटी एवं बैडमिंटन प्रतियोगिताएं होंगी। बालक-बालिकाओं की विभिन्न आयवर्ग में जूड़ो, बाक्सिंग, कराटे, ताईक्वांडो, फुटबाल, हैण्डबाल तथा बास्केटबॉल प्रतियोगिताएं 07 व 08 दिसंबर को संपन्न कराई जाएंगी। इसके बाद 09 व 10 दिसंबर को दौड़, लम्बीकूद, ऊॅचीकूद, क्रिकेट, बाल थ्रो, व चिनअप प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!