उत्तराखंडविविध न्यूज़

रोमांचक मुकाबले में सम्राट को हरा, फ्रेंड्स क्लब बना प्रथम टिहरी T10 कप का विजेता

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल 28 नवम्बर। “आओ युवाओं, मैदान चलें..” मुहीम के तहत युवाओं को खेल के मैदान से जोडने के उद्देश्य से, डॉo ए0.पी0.जे0. अब्दुल कलाम विचार मंच टिहरी एवम् सम्राट स्पोर्टस एकेडमी के तत्वाधान में, “प्रथम टिहरी T10 लीग” क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजान किया गया।
जिसका फाईनल मुकाबला ‘फ्रेंड्स क्लब’ और सम्राट स्पोर्टस एकेड़मी के बीच खेला गया। जिसका शुभारम्भ पूर्वछात्रसंघ अध्यक्ष गंगा भगत सिंह नेगी ने टॉस कराकर किया। जिसमे फ्रेंड्स क्लब ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया ।
पहले बल्लेबाजी करते हुये सम्राट स्पोर्टस एकेड़मी की टीम ने 09 विकटो के नुकसान पर 97 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसमे विपिन ने नाबाद 51 रनो की पारी खेली ।
फ्रेंड्स क्लब की ओर से आकाश ने 02, रोबिन व संदीप ने 1-1 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फ्रेंड्स क्लब की टीम ने विकास के अर्द्धशतक की बदोलत 3 विकेट खोकर अंतिम ऑवर मे लक्ष्य हासिल किया ।
सम्राट स्पोर्टस एकेड़मी की ओर से राकेश, विपिन और विजय ने शानदार गेंदबाज़ी की और 01-0 विकेट झटका।
नाबाद 51रन बनाने वाले विकास गुसाइं को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया ।
वहीं प्रथम टिहरी T10 कप का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी सम्राट स्पोर्टस एकेड़मी के विजय रावत को चुना गया। इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज व बल्लेबाज फ्रेंड्स क्लब के क्रमश : आकाश व रोबिन को चुना गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विक्रम कठैत ने प्रतियोगिता की विजेता टीम फ्रेंड्स क्लब को 3100 रूपये व ट्राफी भैट की व विशिष्ठ अतिथि मुशर्रफ अली ने प्रतियोगिता की उपविजेता टीम को 2500 रूपये व ट्राफी भैट की व भविष्य की शुभकामनायें दी ।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष श्री अशद आलम, प्रदेश
सचिव राजेश नेगी, कैलाश रावत, आकाश, अर्जुन, संजय बिष्ट , प्रवेश ड़बराल, विजय रावत, हितेश, राहुल चौहान , किशन प्रसाद, शहर उपाध्यक्ष-फहाद शेख , संजय घिल्डीयाल, अमित बिष्ट , सुजीत,विकास गुसाई ,वसीम सिद्दीकी, दिवाकार बेलवाल आदि उपस्थित थे ।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!