सम्राट स्पोर्टस एकेड़मी ड्रीम11 को हरा सेमी-फाईनल में पहुंची
टिहरी गढ़वाल 26 नवम्बर।आओ युवाओं, मैदान चलें..”
मुहीम के तहत युवाओं को खेल के मैदान से जोडने के उद्देश्य से, डॉo ए0.पी0.जे0. अब्दुल कलाम विचार मंच – टिहरी एवम् सम्राट स्पोर्टस एकेडमी के तत्वाधान में, “प्रथम टिहरी T10 लीग” क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजान किया जा रहा है।
आज का मुकाबला ‘सम्राट स्पोर्टस एकेड़मी’ और ड्रीम11 बौराड़ी के बीच खेला गया जिसमे ‘सम्राट स्पोर्टस एकेड़मी’ ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया ।
पहले बल्लेबाजी करते हुये सम्राट स्पोर्टस एकेड़मी की टीम ने 04 विकटो के नुकसान पर 193 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमे विजय रावत ने 22 गेंदो में शानदार 64 रन बनायें साथ ही रोहित व गौरव क्रमश: 32 व 28 रनो का योगदान दिया ।
ड्रीम11 बौराड़ी की ओर से आदित्या व राहुल ने 1-1 विकेट लिया ।
194 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ‘ड्रीम11 बौराड़ी’ की टीम ने 9.4 आवर्स में 10 विकेट खोकर कुल 67 रन ही बना पायी ।
राहुल ने 28 रनों का योगदान दिया ।
सम्राट स्पोर्टस एकेड़मी की ओर से कैलाश और रोहित ने 04-04 और विजय व विपिन ने 1-1 विकेट लिया ।
रोहित को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया ।
दूसरे मुकाबले में मेजिकल XI ने KV क्लब को 07 विकेट से हाराया । KV क्लब की और से उपेन्द्र ने सर्वाधिक 33 व मानी ने 26 रनो का योगदान दिया तथा योगेश ने 02 विकेट लिए , वही 93 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजिकल XI क्लब ने 9वें ओवर्स मे जीत दर्ज की जिसमे सुरेन्द्र ने 32 व रितेश ने 28 रनो का योगदान दिया ।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री अशद आलम, प्रदेश
सचिव राजेश नेगी, कैलाश रावत, आकाशदीप, अर्जुन, संजय बिष्ट , प्रवेश ड़बराल, विजय रावत, अंकुश, अमन, राहुल चौहान , किशन प्रसाद, शहर उपाध्यक्ष-फहाद शेख , संजय घिल्डीयाल, अमित बिष्ट , सुजीत,विकास गुसाई ,वसीम सिद्दीकी, दिवाकार बेलवाल अादि उपस्थित थे ।