महिलाओं ने प्रशिक्षण के दौरान बताया गढ़वाल चित्र शैली में स्वरोजगार की अपार संभावनाएं

देहरादून 23 दिसंबर। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग जनपद देहरादून के अंतर्गत 15 दिवसीय व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यशाला बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तत्वाधान में सर्वे चौक स्थित तिलु रौतेली छात्रावास में करवाई जा रही है।
जिसमें उत्तराखंड की प्राचीन लोक कलाओं व गढ़वाल चित्रकला शैली का 15 दिवसीय व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गढ़वाल चित्र शैली उत्तराखंड मे विलुप्त हो चुकी है जिसके उत्थान के लिए महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, देहरादून द्वारा महिलाओं को लघु चित्र गढ़वाल शैली में श्री अंशुमोहन जी द्वारा दिया जा रहा है, जिससे महिलाऐं भविष्य में इसे अपना रोजगार की संभावनाएं तलाश सकें।