Ad Image

उद्यमिता विकास प्रशिक्षण शिविर का प्रमाण पत्र वितरण के साथ समापन

उद्यमिता विकास प्रशिक्षण शिविर का प्रमाण पत्र वितरण के साथ समापन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 15 दिसम्बर। नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा में आयोजित राष्ट्रीय उद्यमिता विकास एवं लघु व्यवसाय मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित उद्यमिता विकास प्रशिक्षण शिविर का समापन नगर पंचायत गजा अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती ने प्रमाण पत्र वितरण के साथ किया।

उद्योग विभाग द्वारा आयोजित कैरी बैग एवं फाइल फोल्डर बनाने का प्रशिक्षण कार्यक्रम गजा के सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया , 21दिवशीय इस प्रशिक्षण में 25 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। समापन अवसर पर महिलाओं ने अपने द्वारा बनाए गए कैरी बैग व फ़ाइल फोल्डरों का प्रदर्शन भी किया । नगर पंचायत गजा अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती ने प्रतिभागियों द्वारा तैयार किए गए कैरी बैगों की सराहना करते हुए कहा कि लगन और मेहनत तथा समर्पण भाव से किया गया कोई भी कार्य व्यर्थ नहीं जाता है , उन्होंने कहा कि समूह के आय का साधन बनने के साथ ही निजि स्वरोजगार भी होगा। कहा कि समय समय पर इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र सिंह खाती ने स्वरोजगार योजना की जानकारी देते हुए कहा कि समय का सदुपयोग करते हुए घर बैठे ही आजिविका सम्वर्द्धन किया जा सकता है।

समापन अवसर पर उद्यमिता विकास विभाग से आये बीरेंद्र सिंह सजवाण ने बैंक ऋण सम्बन्धी जानकारी दी। समाजसेवी दिनेश प्रसाद उनियाल, व्यापार सभा गजा अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान, पूर्व सैनिक मान सिंह चौहान ने आयोजक सुभाष चंद्र सकलानी तथा मास्टर ट्रेनर श्रीमति विजय लक्ष्मी नेगी का आभार व्यक्त किया। समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। समापन अवसर पर प्रतिभागियों ने समूह गीत ” हम होंगे कामयाब एक दिन ,मन में है विश्वास ” गाया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories