Ad Image

जौनसारी जगुआर्स ने कीर्तिनगर नाईटर्स को 05 विकटो से हराकर , जीता TPL का उदघाटन मुकाबला

जौनसारी जगुआर्स ने कीर्तिनगर नाईटर्स को 05 विकटो से हराकर , जीता TPL का उदघाटन मुकाबला
Please click to share News

वही दूसरे मुकाबले में बौराड़ी ब्लास्टर्स ने गढ़वाल ग्रेटवंडर्स को 87 रनो के बड़े अंतर से हराया

टिहरी गढ़वाल 30 दिसम्बर। डॉo एoपीoजेo अब्दुल कलाम विचार मंच-टिहरी गढ़वाल, एवम सम्राट क्रिकेट कादमी के सयुक्त तत्वाधान में, गांधी स्टेडियम बौराड़ी में चल रही जनपद स्तरीय ‘टिहरी प्रीमियर लीग’, क्रिकेट चैम्पियनशिप का उद्घाटन मुकाबला “कीर्तिनगर नाईटर्स ” व “जोनसारी जगुआर्स” के बीच खेला गया।


जिसके मुख्य अतिथी वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन जनपद टिहरी गढ़वाल व ‘विशिष्ट अतिथी प्रदेश सचिव उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेटी व पूर्व कनिष्ठ प्रमुख कुलदीप पंवार रहें । ज़िन्होने रिबन काटकर और बेट से शॉट खेलकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ करवाया , तथा सभी खिलाड़ीयो से परिचय के साथ शुभकामनायें दी ।
जिसमे कीर्तिनगर नाईटर्स के कप्तान ने टोस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया।
कीर्तिनगर नाईटर्स ने निर्धारित ऑवर्स मे 05 विकटो के नुकसान पर 91रन बनायें,जिसमे हिमांशु ने 38 व ऋतिक ने 18 रनो का योगदान दिया ।
जोनसारी जगुआर्स की और से बंटी ने तीन विकेट लिये ।
तथा जोनसारी जगुआर्स की और से अमित ने सर्वाधिक 49 रन मात्र 19 गेंदो में बनाये ।
आज के दूसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुये बौराड़ी ब्लास्टर्स ने मजबूत गढ़वाल ग्रेटवंडर्स को 87 रनो के बड़े अंतर से हरा दिया, बौराड़ी ब्लास्टर्स के विजय ने 23 गेंदों में विस्फोटक 74 व विपिन ने 24 गेंदो में शानदार 54 रन बनायें ।

152 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गढ़वाल ग्रेटवंडर्स की टीम की शुरूआत अच्छी नही रही वो शुरूआती 3 विकेट मात्र 32 रनो पर गवा बैठी, और पूरी टीम मात्र 65 रनो पर आल आउट होकर मुकाबला 87 रनो से हार गई । राहुल ने कुल 04 विकेट व राकेश ने 3 प्राप्त किये ।
इस अवसर पर डॉo एoपीoजेo अब्दुल कलाम विचार मंच-उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष अशद आलम, प्रदेश सचिव राजेश नेगी आयोजन समिति अध्यक्ष अर्जुन बलूनी,अम्पायर दुर्गेश व शुजल , स्कोरर अंकुश, आयोजक समिती के जयराज पंवार, दिवाकर बेलवाल, अमित , वसीम सिद्धिकी, फहाद शेख ,अफताब खान, रोबिन रांगड़, गौरव गुसाई, शाद हसन, कुलदीप आदि उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories