02 माह से फरार इनामी अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
टिहरी गढ़वाल 16 दिसम्बर। दो महीने से फरार चल रहे 5 हजार के ईनामी वांछित अभियुक्त को मुनिकीरेती पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।अभियुक्त पंकज दानू पुत्र भीम सिंह निवासी तिहाड़ गांव थाना हरीनगर दिल्ली उम्र 21 वर्षके खिलाफ थाना मुनी की रेती में मुकदमा अपराध संख्या 80/22 धारा 408/504/506 ipc में दर्ज था।
02 माह से फरार वांछित अपराधी पंकज सिंह दानू को दिनांक 15/12/2022 को थाना मुनिकीरेती पुलिस द्वारा तिहाड़ गांव दिल्ली से गिरफ्तार किया गया ।
बता दें कि दिनांक 4:11 2022 को थाना मुनी की रेती पर वादी श्री विकास शर्मा द्वारा तहरीर दी गई कि उनके स्टे इन कैंप शिवपुरी से उनका मैनेजर पंकज दानू कैंप में काम के लिए रखी गई स्कूटी मोबाइल फोन व कैंप के हिसाब के पैसे लेकर चला गया तथा वापस मांगने पर उनसे गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहा है जिस पर अभियुक्त पंकज दानों के विरुद्ध थाना मुनिकीरेती पर मुकदमा अपराध संख्या 80/22 Dhara 408/504/506 ipc पंजीकृत किया गया व विवेचना उप निरीक्षक प्रदीप रावत चौकी प्रभारी शिवपुरी के सुपुर्द की गई तथा अभी0 के बारे में जानकारी करने पर पता चला कि वह काफी शातिर किस्म का अपराधी है तथा अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है। जिस पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टीवी महोदय द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु ₹5000 नगद पुरस्कार की घोषणा की गई दिनांक 15/12/22 को प्रभारी निरीक्षक मुनी की रेती द्वारा गठित टीम ने अभियुक्त पंकज दानू को तिहाड़ गांव थाना जनकपुरी नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से 01 मोबाइल फोन कीमत ₹45000, 5000/- रुपए नगद , 01 स्कूटी कीमत ₹80000 ( थाना मुखानी जनपद नैनीताल में सीज) बरामद की गई।
अभियुक्त को पकड़ने में रितेश शाह प्रभारी निरीक्षक थाना मुनी की रेती, राजेश बिष्ट वरिष्ठ उपनिरीक्षक, उप0निरी0 प्रदीप रावत, उप0निरी0 रमेश सैनी, कान0 संजय कुमार व अरविंद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।