नैचोली गांव की गूल पुनर्निर्माण को किया अनुरोध

नैचोली गांव की गूल पुनर्निर्माण को किया अनुरोध
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 19दिसम्बर। दिनेश प्रसाद उनियाल अध्यक्ष प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा टिहरी गढ़वाल ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित जनता दरबार मे विकास खंड चम्बा के अंतर्गत नैचोली गांव की गूल पुनर्निमाण को लेकर प्रार्थना पत्र दिया।

उनियाल ने कहा कि ग्राम नैचोली की डेढ़ किलोमीटर लम्बी गूल का पुनर्निमाण किया जाय, गूल पुनर्निमाण नहीं होने के कारण सिंचाई के खेत बंजर हो गये हैं तथा सिंचाई के दो हौज डिग्गी भी सूखने के कारण क्षतिग्रस्त हो गए व हौज के अंदर झाड़ियां उग आई हैं।

अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल ने बताया कि लघु सिंचाई विभाग नई टिहरी की उदासीनता के कारण ग्रामीण काश्तकार गेंहू,धान,की फसल तथा आलू, प्याज, अदरक, लहसून अरबी, राई, मटर,पालक सब्जी उत्पादन भी नहीं कर पा रहे हैं , उन्होंने कहा कि किसानों की आय को बढ़ाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है लेकिन ऐसे में किसानों समृद्ध कैसे हो पायेंगे। लघु सिंचाई विभाग को जल्दी ही सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने के लिए गूल का पुनर्निमाण करना चाहिए ।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories