नृसिंह पीठाधीश्वर के सानिध्य में सैक्टर 40 में 25 दिसम्बर से श्रीमद भागवत कथा सप्ताह
चंडीगढ़ 23 दिसंबर। श्री नृसिंह भक्ति सेवा संस्थान की ओर से सुप्रसिध्द भागवताचार्य नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज के सानिध्य में आगामी 25 दिसम्बर से पार्क नंबर 18 सैक्टर 40 में श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया है । भागवत सप्ताह के लिए स्थानीय पार्क नंबर 18 में भव्य गोकुलधाम का निर्माण किया जा रहा है।
श्री नृसिंह भक्ति सेवा संस्थान की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया गया कि आगामी 25 दिसम्बर से 1 जनवरी की समयावधि में आयोजित श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह के तहत आचार्य रसिक महाराज प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक पार्क नंबर 18 में स्थित भव्य गोकुलधाम में अपनी सुमधूर वाणी से भक्तों का भागवत कथा का रसपान करवाएंगे।
आचार्यश्री भागवत कथा के तहत रविवार 25 दिसम्बर को श्री नारद व्यास संवाद, गौकर्ण महात्म, श्री सुखदेवजी आगमन, सोमवार 26 दिसम्बर को मनु-कर्दम चरित्र, धुर्व व्याख्यान, कपिलोपदेश, शिवचरित्र, मंगलवार 27 दिसम्बर को भरत चरित्र, दधिची चरित्र, अजमिलोध्दार, नृसिंह अवतार, समुद्र मंथम, बुधवार 28 दिसम्बर को श्री वामन अवतार, श्री राम चरित्र, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, को श्रीकृष्ण बाललिला, श्री गोवर्धन पूजा, श्रीकृष्ण-रुिक्मनी विवाह, गुरुवार 29 दिसम्बर को द्वारका लिला, सुदामा पूजन, शुक्रवार 30 दिसम्बर को परिक्षीत मोक्ष, उध्दव गीता, दत्त चरित्र आदि पर सविस्तार प्रकाश डालेंगे।जबकि 31 दिसम्बर सप्तर्षि कथा एवं 1 जनवरी को गायत्री हवन, सुंदरकांड पाठ व गीता पाठ के साथ श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह का समापन होंगा । इसी दिन दोपहर 12.30 से 3 बजे तक महाप्रसाद का वितरण भी होंगा ।भागवत कथा के सन्दर्भ में 25 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे दुर्गा मंदिर सैक्टर 41 से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी.