कामयाबी: टिहरी पुलिस ने आठ माह से फरार बीस हजार का इनामी/ वांछित अभियुक्त किया गिरफ्तार
नष्ट की गयी अफीम की अनुमानित कीमत करीब 3 लाख 15 हजार रुपये थी
टिहरी गढ़वाल 15 दिसंबर। टिहरी पुलिस आठ माह से फरार 20 हजार के इनामी/ वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में कामयाब रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल नवनीत भुल्लर ने प्रेस वार्ता में बताया कि जनपद में इनामी वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु सभी क्षेत्राधिकारियों, थानाध्यक्षों को निर्देश जारी किए गए थे ।
इनामी एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी चम्बा के पर्यवेक्षण में थाना थत्यूड में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 12/22 धारा 8/18 NDPS ACT मे आठ माह से फरार वांछित व इनामी अपराधी बलदेव सिंह पुत्र मान सिंह निवासी ग्राम खट्ट पोस्ट ऑफिस काटल थाना थत्यूड़ को दिनांक 14/12/2022 को डिग्री कॉलेज चौराहा थत्यूड के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसे आज कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। बताया कि नष्ट की गयी अफीम की अनुमानित कीमत करीब 3 लाख 15 हजार रुपये थी।
एसएसपी ने बताया कि दिनांक 29/04/2022 को थाना थत्यूड को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम खट्ट में अफीम की खेती की जा रही है इस पर क्षेत्राधिकारी सदर व थानाध्यक्ष थत्यूड द्वारा मय टीम के दबिश दी गई थी व मौके पर पाया कि ग्राम (खट्ट की छानियों के पास दो खेतों में क्रमशः 0.036 हेक्टेयर 4.0.010 हैक्टेयर कुल 0,046 हैक्टेयर भूमि पर अवैध रूप से अफीम की खेती की जा रही है जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया था।
इस आधार पर थाना थत्यूड में -मुकदमा पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आये कि उपरोक्त अपराधी बलदेव सिंह अपने व अन्य लोगों की जमीन पर अफीम की खेती कर रहा था जिस पर पुलिस द्वारा लगातार अपराधी को पकड़ने के लिये प्रयास किये जा रहे थे परन्तु मुकदमा लिखे जाने के उपरांत से ही यह लगातार घर से फरार चल रहा था। वह इधर-उधर छुप रहा था जिस पर 20,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था जिसे दिनांक 14/12/2022 को गठित टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
बेरोजगारी में ज्यादा पैसे के लालच ने पहुंचाया जेल
अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि ज्यादा पैसे कमाने के लालच में उसने पहली बार अफीम की खेती की थी व उसने चोरी छुपे गांव से बाहर रहने वाले लोगों की जमीनों पर भी खेती की थी व अफीम पर चीरा लगा दिया था और अब वह अफीम बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश कर ही रहा था कि पुलिस ने खेती को नष्ट कर दिया तथा छुपने के बारे में बताया कि वह मुकदमा लिखे जाने के बाद से ही रिश्तेदारों के घरो और इधर- उधर छुप रहा था।
पुलिस टीम में उ0नि0 मनीष नेगी थानाध्यक्ष थत्यूड, राहुल थापा, बलबीर सिंह, सूर्य प्रताप, चेतन सिंह, नरेश तोमर आदि शामिल रहे।