केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने टिहरी झील क्षेत्र का किया भ्रमण, कल वाटर स्पोर्ट्स कप कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगें
टिहरी गढ़वाल 27 दिसम्बर। माननीय कैबिनेट मंत्री (बिजली, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा) भारत सरकार श्री आर.के. सिंह पहुंचे भागीरथीपुरम हेलीपैड, जहां मा. विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, सीडीओ टिहरी मनीष कुमार, एडीएम रामजी शरण शर्मा, सीएमडी टीएचडीसी आर.के. विश्नोई सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा मा. मंत्री जी का बुके देकर स्वागत किया गया।
मा. मंत्री जी द्वारा व्यू पॉइंट से झील का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की तथा गॉर्ड ऑफ ओनर की सलामी ली। तत्पश्चात टीएचडीसी टिहरी में विभिन्न कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मा. मंत्री जी कल दिनाँक 28 दिसम्बर, 2022 को टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगें।
इस अवसर पर उन्होने कहा कि जहां 2015 तक बिजली पर्याप्त नही थी और बिज़ली 12 घण्टे सप्लाई की जाती थी वहीं आज पूरे भारत के ग्रामीण क्षेत्र सहित समस्त क्षेत्रों में 24 घण्टे बिजली आपूर्ति की जा रही है।
जिससे देश की आर्थिकी बढ रही है। कहा कि विधुत क्षेत्र में कई अमूल्य परिबर्तन किये गये हैं। और इसको मजबूत रखने के प्रयास जारी हैं।