Ad Image

जब शिक्षक के रूप में नजर आए सहायक निदेशक

जब शिक्षक के रूप में नजर आए सहायक निदेशक
Please click to share News

सभी विद्यालयों में हिंदी और अंग्रेजी के साथ संस्कृत को भी प्राथमिकता से पढ़ाने के दिए निर्देश

देहरादून 19 दिसम्बर। सहायक शिक्षा निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने आज विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण के दौरान हिंदी और अंग्रेजी विषय के साथ संस्कृत को भी प्राथमिकता के साथ पढ़ाने के निर्देश दिए।

जब शिक्षक की भूमिका में दिखे सहायक शिक्षा निदेशक

डॉक्टर घिल्डियाल आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय बीबी वाला पहुंचे। वहां की प्रधानाध्यापिका शीतल शर्मा आकस्मिक अवकाश पर मिली, दूसरी अध्यापिका सीसीएल पर थी, जबकि अध्यापक सतीश कपरूवान एवं एक अध्यापिका सभी कक्षाओं में तल्लीनता से शिक्षण कार्य करते हुए पाए गए।
सहायक निदेशक सीधे कक्षाओं में गए और बच्चों से सवाल जवाब किए । उस समय वह एकदम शिक्षक की भूमिका में नजर आए। उन्होंने बच्चों से हिंदी अंग्रेजी और संस्कृत का एक साथ ज्ञान अर्जन करने के लिए कहा और अध्यापकों को इसके लिए निर्देश भी दिए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय के पठन-पाठन, स्वच्छता एवं मध्यान्ह भोजन व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया और शिक्षकों से कहा कि संस्कृत राज्य की द्वितीय राजभाषा है ,इसलिए विद्यालय में जो भी साइन बोर्ड लगे हैं उनमें संस्कृत में भी लिखा जाना चाहिए।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories