विश्व का सबसे बड़ा वर्चुअल कवि सम्मेलन संपन्न

कवि भगवती प्रसाद रतूड़ी को मिला साहित्य गौरव सम्मान एवं सहभागिता प्रमाण पत्र
उत्तराखंड 23 दिसंबर । बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति पंजीकृत (अंतरराष्ट्रीय), बाज़पुर (उत्तराखंड) संस्था के तत्वावधान में 21 अगस्त 2022 से 6 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन वर्चुअल कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विश्व के 35 देशों के कलमकारों सहित 3970 प्रतिभागियो ने काव्य पाठ किया इस कवि सम्मेलन को इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में विश्व के सबसे बड़े वर्च्युअल 400 घंटे अनवरत चलने वाले कवि सम्मेलन के रूप में दर्ज किया गया। जिसमें कवि भगवती प्रसाद रतूड़ी निवासी ग्राम छाम हिंडोलाखाल टिहरी गढ़वाल ने भी सहभागिता की।
बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति पंजीकृत (अंतरराष्ट्रीय), बाज़पुर ने हिंदी साहित्य को समृद्ध करने में अपने लेखन के माध्यम से उत्कृष्ट अवदान करने हेतु श्री रतूड़ी को साहित्य गौरव सम्मान प्रदान किया है।
विवेक बादल बाज़पुरी संस्थापक, पंकज शर्मा संरक्षक, मातृका बहुगुणा राष्ट्रीय सचिव तथा राकेश शर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने श्री भगवती प्रसाद रतूड़ी को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।