एग्जामिनेशन सेंटर मैनेजमेंट सिस्टम के प्रभावी उपयोग हेतु वर्चुअल बैठक आयोजित

टिहरी गढ़वाल। आज गुरुवार को सचिव, कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग, उत्तराखंड शासन शैलेश बगौली की अध्यक्षता में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा केन्द्रों की सहमति प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन कंसेंट मैनेजमेंट सिस्टम के प्रयोग के संबंध में वर्चुअल बैठक आयोजित की गई।
जनपद टिहरी की ओर से जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष से अपर जिलाधिकारी टिहरी अवधेश कुमार ने बैठक में प्रतिभाग किया।
बैठक के दौरान एग्जामिनेशन सेंटर मैनेजमेंट सिस्टम में परीक्षाओं के आयोजन से पूर्व तथा परीक्षा संचालित होने के उपरांत की जाने वाली समस्त प्रक्रियाओं एवं आवश्यक तकनीकी अनुपालन के संबंध में विस्तृत जानकारी एवं कार्यप्रणाली साझा की गई।
इस बैठक में टिहरी से प्रभारी सीईओ वी पी सिंह, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बौराडी के प्रवक्ता आरती बिष्ट, प्रवक्ता रोशनी नेगी, प्रवक्ता मदन सेमवाल आदि उपस्थिति रहे।



