राज्य आंदोलनकारी 88 वर्षीय जबर सिंह रावत का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
टिहरी गढ़वाल, घनसाली 8 जनवरी । लोकेंद्र जोशी। भिलंगना ब्लाक के ग्राम- खवाड़ा, पट्टी- बासर, घनसाली टिहरी गढ़वाल मूल निवासी वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी श्री जबर सिंह रावत का 88 वर्ष की आयु में 6 -जनवरी 2023 को निधन हो गया। वह कुछ दिनों से ज्वर बुखार से पीड़ित थे। राज्य आंदोलनकारी श्री रावत अपने पीछे अपनी पत्नी दो पुत्र और नाती पोतों से भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
श्री रावत राज्य आंदोलनकारी व प्रमुख समाज सेवी श्रद्धेय श्री राधा कृष्ण सेमवाल सरपंच के सहयोगी रहे और दोनों आजीवन राजनैतिक एवं सामाजिक कार्यों मे सहयोगी रहते हुए हुए वर्ष 1994 के उत्तराखंड राज्य आंदोलन में दिल्ली भाग लेते हुए, रामपुर तिराहे पर पुलिस बर्बरता में घायल हुए।
श्री रावत भी जिला अस्पताल मुज़फर नगर में अपने सहयोग श्री राधाकृष्ण सरपंच के साथ उचारार्थ रहे। राज्य आंदोलनकारी जबर सिंह रावत, ज्वालामुखी मंदिर समिति के वर्तमान अध्यक्ष समाज सेवी बचल सिंह रावत के चचेरे भाई हैं।
उनके निधन पर उतराखंड़ राज्य निर्माण चिंहित आंदोलनकारी समिति के प्रांतीय उपाध्यक्ष अब्बल सिंह रावत,एडवोकेट, लोकेन्द्र जोशी, डॉ नरेंद्र डंगवाल, खवाड़ा के पूर्व प्रधान बसंत लाल उत्तम चंद, विजय सिंह, पूर्व प्रमुख भिलंगना धनीलाल शाह, पुरषोत्तम बिष्ट, गोविंद बडोनि आदि राज्य एवं आंदोलनकारियों ने शोक संवेदना ब्यक्त करते हुए, श्रद्धाञ्जलि दी।